दूरदर्शन के विविध 'चैनल' में चुनना बहुत कठिन है, क्या देखें ,क्या नही।
मेरे लिए नही, क्यूंकि मैं कुछ ख़ास देखती ही नही, माँ के लिए, क्यूंकि वो चुन कर देखती हैं, जैसे बालिका वधु, संतान....आदि।
कुछ नए धारावाहिक शुरू हुए हैं जिसमे 'लड़कियों की समाज में दुर्दशा दिखाने के लिए सब किसी भी हद तक जा सकते हैं, १ प्रोमो में ... १ नवजात लड़की को दूध में डूबा कर मारते दिखातें हैं। और १ दूसरे का नाम है, 'मेरे घर आई १ नन्ही परी'। वैसे तो दूसरे वाले में ऐसी कोई ख़ास बात नही है , लेकिन चूँकि सब हिंसा और तनाव से लोग तंग आ चुके हैं, इसलिए घर में सबने 'विद्रोह' में २स्रे को देखना शुरू कर दिया है!
है न प्यारा सा विद्रोह?
No comments:
Post a Comment