जो लोग अपने अंदर नकारात्मक ऊर्जा भरते जाते हैं, एक दिन ऐसा आता है कि उनकी यही ऊर्जा उन्ही के लिए प्राण घातक सिद्ध हो जाती है . जीवन बहुत छोटा है। हमारे इस देह को छोड़ जाने के बाद लोग हमें याद रखें इसके लिए ज़रूरी है कि आप लोगों कि सुबह कि किरण का कारण बने , न कि उनकी अमावस्या का।
गम तो बहुत हैं दुनिया में लेकिन हम भी कुछ कम नहीं।
हैं गम तो वही सही , तोड़ दे हमे ,अभी उसमें वो दम नहीं।
गम तो बहुत हैं दुनिया में लेकिन हम भी कुछ कम नहीं।
हैं गम तो वही सही , तोड़ दे हमे ,अभी उसमें वो दम नहीं।
No comments:
Post a Comment